राजस्थान रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 का उद्घाटन, सीएम भजनलाल शर्मा ने कई डिजिटल पहलों की शुरुआत की
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर स्थित जेईसीसी में आयोजित ‘राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत डिजिटल तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने नेशनल एआई लिटरेसी प्रोग्राम, राजस्थान एआई-एमएल पॉलिसी 2026, आईस्टार्ट लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, राजस्थान एवीजीसी-एक्सआर पोर्टल और राजस्थान एआई पोर्टल को लॉन्च किया। इन पहलों के माध्यम से राज्य में एआई आधारित शिक्षा, स्टार्टअप इकोसिस्टम, अनुसंधान, कौशल विकास और डिजिटल गवर्नेंस को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
सरकार का लक्ष्य है कि सूचना प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित कर राजस्थान को तकनीकी विकास का अग्रणी राज्य बनाया जाए। एआई और मशीन लर्निंग आधारित नीतियों से युवाओं को नए अवसर मिलेंगे, वहीं प्रशासनिक कार्यों में भी तकनीक की भूमिका और मजबूत होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि तकनीक का प्रभावी और जिम्मेदार उपयोग ही भविष्य के विकास की नींव है। उन्होंने कहा कि राजस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवाचार, निवेश और सुशासन का प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

