काठमांडू में नकली नेपाली मुद्रा गिरोह का खुलासा, भारत-नेपाल एजेंसियां अलर्ट
नेपाल की राजधानी काठमांडू में नकली नेपाली मुद्रा छापने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सक्रिय होने का बड़ा खुलासा हुआ है। इस गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए नेपाल पुलिस ने भारतीय सुरक्षा और प्रशासनिक एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाते हुए संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत और नेपाल की सीमावर्ती पुलिस टीमें न केवल नकली नोटों के कारोबार में शामिल अपराधियों की पहचान कर रही हैं, बल्कि उन्हें संरक्षण देने वाले सफेदपोशों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क को राजनीतिक और आर्थिक संरक्षण भी मिल सकता है।
नेपाल पुलिस ने तीन दिन पहले एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारत से मशीनरी और कच्चा माल मंगाकर काठमांडू में बड़े पैमाने पर नकली नेपाली नोटों की सप्लाई की साजिश का पर्दाफाश किया था। इस ऑपरेशन में कई अहम सुराग और सबूत हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर अब गिरोह की अंतरराष्ट्रीय कड़ियों को खंगाला जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ आर्थिक अपराध तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल भी खड़े होते हैं। इसी वजह से भारत और नेपाल की एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

