कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मंडी जिले की राजनीति में बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस फैसले के साथ ही चंपा ठाकुर मंडी जिले की पहली महिला कांग्रेस अध्यक्ष बन गई हैं। अब उनके कंधों पर पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ को आगे बढ़ाने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
नियुक्ति में है दिलचस्प मोड़
राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि चंपा ठाकुर ने अंतिम समय में ही पर्यवेक्षक के समक्ष अपना आवेदन भरा। इसके पहले कई वरिष्ठ और दिग्गज नेता अध्यक्ष पद के लिए पूरी ताकत झोंक चुके थे।
माना जा रहा था कि किसी वरिष्ठ नेता के नाम पर ही मुहर लगेगी, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने नए समीकरण बनाते हुए महिला नेतृत्व पर भरोसा जताया, जिससे सभी चौंक गए।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम संगठन में नए प्रयोग और जमीनी कार्यकर्ताओं को संदेश देने की रणनीति के तहत उठाया गया है।

