वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की अमेरिका में पहली झलक, हाथों में लगी हथकड़ी

2.3kViews
1951 Shares

वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के लगभग 24 घंटे पूरे होने के बाद, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की पहली झलक सामने आई है। अमेरिकी सेना ने उनका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मादुरो को ‘गुड नाइट’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहते देखा जा सकता है।

वीडियो न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) मुख्यालय के अंदर का है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मादुरो को फिलहाल DEA के नियंत्रण में रखा गया है। इस वीडियो को अमेरिका की रैपिड रिस्पांस 47 टीम ने साझा किया है।

हथकड़ी में मादुरो

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि 63 वर्षीय मादुरो के हाथों में हथकड़ी लगी है। उन्होंने काले रंग की हुडी वाली स्वेटशर्ट पहनी हुई है। फर्श पर ‘DEA NYD’ का नीला कालीन बिछा है। मादुरो वीडियो में उपस्थित अधिकारियों को ‘गुड नाइट’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहते हुए नजर आ रहे हैं।

इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है और अमेरिका के वेनेजुएला नीति पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *