सिंगरौली।थाना मोरवा क्षेत्र के NCL कॉलोनी सिंगरौली में हुई चोरी की घटना का मोरवा पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही सफल उद्वेदन करते हुए एक विधिविरुद्ध आरोपी किशोर को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण एवं नकद राशि सहित कुल लगभग 5 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील कुमार तिवारी (उम्र 40 वर्ष), निवासी एनसीएल कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने दिन में उनके रूम का ताला तोड़कर अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं 3000 रुपये नकद चोरी कर लिए लिया है। रिपोर्ट के उपरांत थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 808/25 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा संदिग्धों की तलाश की गई। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एनसीएल कॉलोनी गोल चक्कर के पास घेराबंदी कर एक किशोर को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए समान को भी बरामद कर लिया गया, जिसमें सोने का कंगन, चेन, मंगलसूत्र, कान की झुमकियाँ, चांदी की कटोरी, चांदी के सिक्के एवं 3000 रुपये नकद शामिल हैं। कुल बरामदगी की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई है। किशोर आरोपी को विधि विरुद्ध किशोर घोषित करते हुए अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक के.पी. सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण मरावी, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह परिहार, महिला प्रधान आरक्षक सकुन्तला यादव, आरक्षक अजय यादव, राकेश यादव एवं अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।


