करीमुल्ला, सलीम और याकूब में मास्टरमाइंड कौन? बलियरी ऐश डैम क्षेत्र से रात के अंधेरे में कट रहा राखड़ पाइप लाइन?

2.8kViews
1322 Shares

सिंगरौली। जिले के कोतवाली वैढन थाना क्षेत्र के बलियरी में इन दोनों एक कबाड़ी गिरोह सुर्खियों में बना हुआ है उक्त कबाड़ी गिरोह में करीमुल्ला सलीम और याकूब नामक व्यक्ति मुख्य किरदार में बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर यह गिरोह कबाड़ की दुकान संचालित कर रहा है इस गिरोह के अवैध कबाड़ दुकान खोलने के कुछ समय के उपरांत ही बलियरी क्षेत्र से चोरियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है कि करीमुल्ला सलीम और याकूब नामक व्यक्तियों में से मास्टरमाइंड कौन है?

मिली जानकारी के अनुसार करीमुल्ला के ऊपर पूर्व में भी करोड़ों रुपए के NCL के स्क्रैप आइटम की चोरी करने का आरोप है इसके अलावा करीमुल्ला नामक उक्त गिरोह के सदस्य का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई के बर्तन चोरी में भी आ चुका है जिसके बाद ये जेल भी गया था ऐसे में इस तरह का कृत्य करने वाला व्यक्ति क्षेत्र में कबाड़ की दुकान संचालित कर रहे हैं जो संदिग्ध है? सोचने वाली बात यह है कि जो व्यक्ति पूर्व से ही इतने बड़े-बड़े चोरी में आरोपी बताया जाता है ऐसे में ऐसे व्यक्ति को मुख्यालय के बलियरी क्षेत्र में कबाड़ दुकान संचालित करने की अनुमति कैसे मिली है?

 

  • दूसरे ओर सूत्र बता रहे हैं कि यह गिरोह जिस जगह पर अपनी अभी अपना दुकान संचालित कर रहे हैं वह जमीन भी सरकारी है जहां पर अवैध कब्जा कर यह गिरोह विगत कुछ महीनो से अवैध कबाड़ की दुकान संचालित कर रहा है?
  • जब से उक्त कबाड़ी गिरोह का दुकान खुला है तब से क्षेत्र में वीरान पड़ी कंपनियो एवं प्लाजा शॉपिंग कंपलेक्स एवं बलियरी क्षेत्र से स्क्रैप की चोरी बढ़ती जा रही है यह इत्तेफाक तो नहीं हो सकता?
  • एनटीपीसी विंध्याचल के अधिकारी एवं कर्मचारी भी एनटीपीसी के बलियरी राखड़ पाइप लाइन से पाइपलाइन कटने को लेकर परेशान हो चुके हैं रात्रि के अंधेरे में कभी-कभी ये कबाड़ी गिरोह CISF के गश्ती टीम पर पथराव जैसी घटना को अंजाम दे चुके हैं जिसका शिकायत भी हो चुकी है अभी हाल ही में 15- 20 दिन पूर्व उक्त गिरोह ने स्टेज 3 और 4 के बीच के हिस्से में लगभग 30 फीट के आसपास का राखड़ पाइपलाइन को काट दिया था समय रहते CISF की गश्ती टीम मौके पर पहुंच गए थे जिस वजह से उक्त कटा हुआ पाइप को कबाड़ी गिरोह छोड़ मौके से भाग गए।

अगले अंक में कौन है पोल चोर शर्मा और उसका करीमुल्ला से कैसा कनेक्शन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *