Singrauli News: माड़ा में अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, मोटरसाइकिल सहित हल्दू के पटरे जब्त

2.5kViews
1924 Shares

सिंगरौली। जिले के माड़ा वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। माड़ा वन परिक्षेत्राधिकारी के निर्देशन में गठित वन विभाग की टीम ने आज सुबह करीब 4 बजे बड़ी सफलता हासिल हुई।

मिली जानकारी के अनुसार नियमित गश्त के दौरान वनकर्मियों को मिठूल की ओर से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आते दिखाई दी। वन अमले ने जब वाहन को रोककर जांच की तो अवैध रूप से परिवहन की जा रही हल्दू लकड़ी के तीन पटरे लदे बरामद हुआ।

वन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मौके से मोटरसाइकिल सहित तीनों लकड़ी के पटरे जब्त कर लिए गए। वहीं, वन विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वन अमले द्वारा आस-पास के क्षेत्र में तलाश की गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। वन विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जोर तोर से कर दिया गया हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए माड़ा वन परिक्षेत्र में गश्त और निगरानी को और सख्त किया जाएगा।

वन विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध लकड़ी कटाई या परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *