Singrauli News: तेलगवा मुख्य मार्ग पर RTO का उल्लंघन करने वाले मालवाहक पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

2.2kViews
1755 Shares

सिंगरौली| जिले में विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलगवा शक्तिनगर मार्ग पर बिना परमिट, बिना फिटनेस, ओवर लोड अवैध वाहन क्रमांक UP 65 GT 9350 जप्त किया गया है जिला अधीक्षक के आदेश और आर टी ओ विक्रम सिंह राठौर के निर्देश का पालन करते हुए चेक पॉइंट प्रभारी व उनकी टीम ने देर रात अवैध ओवर लोड राखड़ का परिवहन करने वाले मालवाहक गाड़ियो को चिन्हित कर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया है। मालवाहक गाड़िया आए दिन मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर होती रहती है जब कभी पुलिस या आरटीओ की चेकिंग होती है या मिसन जन जागरूकता चलाया जाता है तब स्थानीय असामाजिक तत्वों के उकसावे में आ कर वाहन चालक दबाव बनाने की नियत से एकत्रित हो जाते हैं सड़क में जाम लगाने और अनर्गल आरोप लगाकर वीडियो वायरल करते है सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग गंभीर है चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा परिवहन विभाग चिह्नित ड्राइवर के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्यवाही भी करेगा। देर रात चेकिंग के इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय समाज सेबियों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया अभियान के दौरान आम जन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्प्रोत्साहित किया गया है अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है कि वह वाहन चलाते समय यातायात एवं परिवहन नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन ना चलाएं।

 

मुख्य सन्देश :-

1. सड़क सुरक्षा है जीवन रक्षा

2. नियम तोड़ेंगे तो हादसे को न्योता देंगे

3. परिवहन नियमों का पालन करें

4. हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है

5. शराब पीकर वाहन न चलाएं

6. बकाया टैक्स जमा करें और सरकार का सहयोग दें

7. मैकेनिकल खराबी दुरुस्त करें दुर्घटना से बचे

8. ब्रेक टायर रहेगा फिट तो आप होंगे हिट

9. किराया सूची चश्पा तो आप नहीं खाओगे झटका

10. कानून का पालन करें और हादसों से बचे

 

 परिवहन विभाग की अपील:-

1. प्रत्येक नागरिक को परिवहन नियमों का पालन करना चाहिए

2. दो पहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट पहने

3. चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें

4. निर्धारित कटी सीमा में वाहन चलाएं

5. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें

 अभियान का उद्देश्य:-

1. आम नागरिकों को जागरूक करन

2. सड़क हादसा और दुर्घटनाओं को कम करना

3.सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देना

4. युवाओं विद्यार्थियों महिला महिला समूह और आम जनता को परिवहन नियमों के प्रति सजग सतर्क और सचेत रहना परिवहन विभाग के अनुसार यातायात नियमों का पालन एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के सीमा के अंदर परिवहन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है

 

नियम विरुद्ध यात्री बसों,टैक्सी,ऑटो, मालवाहक गाड़ियों में ऑनलाइन-ऑफलाइन चलानी कार्रवाई भी किया गया है साक्षात्कार के दौरान आर टी ओ विक्रम सिंह राठौड़ एवं चेकप्वाइंट प्रभारी ने संयुक्त चेकिंग कर संदेश दिया है कि भविष्य में सख्त करवाई किया जाएगा और अभियान आगामी आदेश तक लगातार जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *