सिंगरौली। जिले के मोरवा के कांटा मोड़ से मेढ़ौली तक बनी नई सड़क के बीचो-बीच लगे स्ट्रीट लाइट के पोल सहित साइन बोर्ड पर पिछले कुछ दिनों में ही एक कबाड़ी गिरोह ने हाथ साफ करवा दिया है। विगत कुछ दिनों में उक्त सड़क के बीच में लगे स्ट्रीट लाइट के लगभग दर्जनों पोल सहित साइन बोर्ड एवं रिफ्लेक्टर के एंगल तक कटवा लिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मेढ़ौली से कांटा मोड तक बनी नई सड़क के बीचो बीच लगे दर्जनों से अधिक स्ट्रीट लाइट सहित रिफ्लेक्टर एंगल एवं बड़े साइज के साइन बोर्ड तक को इस कबाड़ी गिरोह द्वारा निशाना बनाया गया है। जिसकी शायद अभी जानकारी जिम्मेदारों तक नहीं पहुंची है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इस पूरे खेल को करवाने वाले जैन और खान की जोड़ी के गिरोह इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं इसके गिरोह एनसीएल खदानों सहित रिहायशी इलाकों एवं सड़कों के पोल तक को निशाना बनाकर काट रहे हैं अब देखना आया है कि क्या इस खबर के बाद इस गिरोह के सरगनाओ की जांच शुरू होती है कि नहीं?
अगले अंक में पूरी खबर….


