परिवार शादी की तैयारियां कर रहा था, लेकिन देर रात हुए हादसे में गोराया निवासी युवक की मौत के बाद 2 परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। गोराया के वार्ड नंबर 6 न्यू मार्कीट निवासी पुनीत कोचर की बुधवार देर रात गोराया के नैशनल हाईवे पर रेलवे स्टेशन के समीप हुए हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पुनीत कोचर 2 भाई हैं। पुनीत छोटा है जिसकी शादी 7 नवंबर को तय हुई थी। जो जालंधर के इमिग्रेशन ऑफिस में काम करता था, जो ऑफिस से आने के बाद रात को करीब 9 बजे अपनी बाइक पर घर से निकला था, रेलवे स्टेशन से थोड़ा पीछे हाईवे पर गया था कि हादसे का शिकार हो गया और सड़क पर गिर गया, जिसकी सूचना किसी राहगीर ने पुनीत के फोन के माध्यम से उसके होने वाले ससुराल वालों को दी।
इसके बाद उन्होंने पुनीत के बड़े भाई गगन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गगन व अन्य गण्यमान्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसका मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और पुनीत वहीं पड़ा था। पुनीत को एंबुलैंस से फगवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा कैसे हुआ यह रहस्य बना हुआ है। मौके पर पहुंचे एएसआई सुरिंदर मोहन ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कहा कि आस-पास लगे सी.सी.टी.वीं. कैमरों की चैकिंग की जा रही है।