हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ के दौरान STF और क्राइम ब्रांच ने मिलकर बड़ी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश किया है। लोकप्रिय गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया को निशाना बनाने आए पांच शार्प शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह ऑपरेशन वजीरपुर इलाके में अंजाम दिया गया, जहां फायरिंग के दौरान चार हमलावरों के पैरों में गोली लगी जबकि एक को पीछा करके पकड़ा गया।
फाजिलपुरिया पर पहले भी हो चुका था जानलेवा हमला
इस कार्रवाई का सीधा संबंध उस हमले से है जो 14 जुलाई 2025 को फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम के SPR रोड पर किया गया था। उस दिन सिंगर अपनी महिंद्रा थार गाड़ी में सफर कर रहे थे, तभी एक गाड़ी में सवार हमलावरों ने उनका पीछा किया और फायरिंग की। किस्मत से फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए थे और हमलावर फरार हो गए थे।
गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़ी थी साजिश
पकड़े गए पांचों हमलावर हरियाणा के अलग-अलग जिलों से हैं और पुलिस के अनुसार, ये सभी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टरों दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया के इशारों पर काम कर रहे थे।
इनकी पहचान इस प्रकार हुई है:
-विनोद पहलवान (झज्जर)
-पदम उर्फ राजा (सोनीपत)
-शुभम उर्फ काला
-गौतम उर्फ गोगी
-आशीष उर्फ आशु