उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पाकबड़ा थाना इलाके के डींगरपुर मार्ग पर एक महिला ने अपने पति की सरेआम पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोते हुए पत्नी ने किया हंगामा
यह घटना रविवार रात लगभग 8:30 बजे जहांगीर अस्पताल के पास की है। वायरल वीडियो में एक महिला अपने पति पर लगातार थप्पड़ों की बरसात करती दिख रही है। महिला रोते हुए कह रही है कि उसका पति उसे और बच्चों को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था।
इस हाई-वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे यातायात पूरी तरह से रुक गया और लंबा जाम लग गया। कई लोग अपने फोन से इस घटना का वीडियो बनाते रहे जिसने बाद में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
किसी तरह बचकर भागा पति
वीडियो में दिख रहा है कि पति किसी तरह अपनी पत्नी से बचकर भागने में कामयाब रहा जबकि महिला ने कुछ दूरी तक उसका पीछा भी किया लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाई। पति के भागने के बाद भीड़ छंट गई और यातायात सामान्य हो गया।
पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि अगर महिला की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।