1055
Shares
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। भारी बारिश के चलते मंगलवार को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुमारी के पास भूस्खलन में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। अब घायलों की सूची सामने आई है, जिसमें पंजाब और हरियाणा के लोग भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर से सुरजीत (45), मोहाली से किरण पत्नी सुभाष (62), हरियाणा के हिसार से सवित्री देवी (48) पत्नी रतन लाल, रेवाड़ी से कमलेश (50) पत्नी राम मेहर, फतेहाबाद से नमनदीप (20), दिल्ली के नीतू (32), सुमन (30), आयांश (3) इसके अलावा, घायलों में कुछ लोग उत्तर प्रदेश के भी बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज कटड़ा के सिविल अस्पताल में चल रहा है।