पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज चेन्नई पहुंचे। यहां उन्होंने चेन्नई के सरकारी स्कूलों में शुरू की गई सी.एम. ब्रेकफास्ट स्कीम के शुभारंभ मौके आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और बच्चों के साथ नाश्ता किया। इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस योजना को पंजाब में भी लागू करने को लेकर अपनी कैबिनेट से विचार-विमर्श करेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाबी पूरे देश का पेट भरते हैं और पंजाब में भी साउथ इंडियन खाने को पसंद किया जाता है। वहीं, हमारा पंजाबी भोजन थोड़ा भारी होता है, जैसे परांठा, मक्खन, लस्सी, लेकिन साउथ इंडियन भोजन बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कई गरीब माताएं, जिन्हें काम पर जाना होता है, वे इसलिए बच्चों को स्कूल नहीं भेज पातीं कि खाने का इंतजाम कैसे करें। लेकिन इस योजना से अब उन्हें बच्चों के खाने की कोई चिंता नहीं रहेगी।