प्लाट पर कब्जा करने और धमकियां देने का मामला सामने आया है। थाना पीएयू की पुलिस ने प्लाट पर कब्जा करने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए सुखबेग सिंह ने बताया कि मल्लापुर के रहने वाले हरदीप सिंह धालीवाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव झमट में उसके भाई ने एक प्लाट खरीद था जिसके बाद उसका भाई विदेश चला गया और पावर ऑफ अटॉर्नी उसे दे गया। कुछ दिन बाद साउथ सिटी के रहने वाले आज्ञापाल सिंह उसकी पत्नी मनदीप कौर और अर्बन एस्टेट दुगरी फेस टू के रहने वाले गगनदीप सिंह ने उक्त प्लाट पर बार-बार कब्जा करने की कोशिश की गई। जब उसने उक्त लोगों को रोका तो उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। जांच अधिकारी ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक उक्त मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तीनों आरोपी अभी तक फरार हैं।