2.6kViews
1622
Shares
पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने पंजाब के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
विभाग ने पंजाब के 3 जिलों होशियारपुर, रूपनगर व पठानकोट में भारी बारिश की संभावनाएं जताई हैं। वहीं अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान भी है। वहीं अगर दिन कि बात करें तो पंजाब में भारी बारिश का कहर देखने को मिला, जिसके तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार, 15 अगस्त से 18 अगस्त तक कई जिलों में बारिश होगी। वहीं, 16 अगस्त को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल 17 और 18 अगस्त को कोई भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं हुआ है।