27 जुलाई को विभिन्न सब-स्टेशनों के इलाकों में मरम्मत और फीडर का कार्य करवाया जाएगा जिसके चलते दर्जनों इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में फोकल प्वाइंट सब-स्टेशन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते इंडस्ट्रियल एरिया नंबर-1, गुरुद्वारा शिव नगर, सलेमपुर, शंकर, टावर, राजा गार्डन, राम विहार, न्यू शंकर, डी-ब्लॉक, रायपुर रोड, ए.पी. मोखे फीडरों के अन्तर्गत आते इंडस्ट्रियल एरिया, शिव नगर, फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज, राजा गार्डन, राम विहार, डी-ब्लॉक सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
फीडर बाईफरकेशन के चलते 11 केवी गुप्ता, हिलरां, वरियाणा-1, जुनेजा, करतार, दोआबा, कपूरथला रोड, जालंधर कुंज फीडर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे जिससे कपूरथला रोड, वरियाणा, इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स, जालंधर कुंज व आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
कोट सदीक सब-स्टेशन के सभी फीडर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा जिससे गांव धालीवाल, गाखल, चोगावां, सेहझंगी, कोट सदीक,कला संगा रोड, कांशी नगर, ग्रीन एवेन्यू, थिंद एन्क्लेव, ईश्वर कॉलोनी, गुरु नानक नगर, बस्ती शेख, जैना नगर, दशमेश नगर, गुरमहर एन्क्लेव, राज एन्क्लेव कॉलोनी, जनक नगर, बस्ती दानिशमंद, चोपड़ा कॉलोनी आदि इलाके प्रभावित होंगे।