नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत अपनी बात बेबाकी के साथ रखने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। नाराजगी की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर है। पड़ोसी देश के साथ चल रहे तनाव के बीच दिलजीत ने अपनी फिल्म में पाक एक्ट्रेस की कास्टिंग की, जो लोगों को बिल्कुल सही नहीं लगा। जहां फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग पाकिस्तानी कलाकारों को कास्ट ना करने की बात कर रहे थे। वहीं, दिलजीत दोसांझ हानिया संग काम करके विवादों में फंस गए।
कंगना रनौत ने अब दिलजीत की फिल्म पर चल रहे पूरे विवाद पर अपनी राय दी। साथ ही, उन्होंने हानिया आमिर को फिल्म में लेने के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए दिलजीत की क्लास भी लगाई है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की पंगा गर्ल का हालिया बयान भी तेजी से वायरल हो गया है।
दिलजीत दोसांझ पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
एक्ट्रेस कंगना ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ के बारे में खुलकर बात की। कंगना ने कहा, ‘मैं इन लोगों के बारे में पहले ही काफी कुछ कह चुकी हूं। मैंने पहले भी कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए। इसमें हर कोई बराबर का हिस्सेदार है। हममें आखिर यह भावना क्यों नहीं है? दिलजीत का सभी से अलग अपना अलग रास्ता क्यों है? हम जानते हैं कि एक सैनिक का भी राष्ट्रवाद का अपना रास्ता होता है।’
एक्टर के एजेंडा पर उठाया सवाल
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, ‘कोई तो ऐसा ही कर रहा है, बेचारा सिपाही राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है, बेचारा राजनेता राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है। कुछ लो