थाना जोधेवाल की पुलिस ने एक लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने और धमकियां देने का मामला दर्ज किया गया है।
उक्त मामले के बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता लड़की ने बताया कि कुछ साल पहले वह अपने रिश्तेदार के समागम में देवपुर गई थी। वहां पर एक युवक समागम में उसे मिला जिसके बाद उसके साथ उसकी दोस्ती हो गई और बाद में दोनों एक दूसरे के साथ फोन पर बातचीत करने लग गए। इसके बाद दोनों द्वारा एक दूसरे को अपनी फोटो भी मोबाइल के जरिए भेजी गई परंतु उक्त लड़के ने पीड़ित लड़की को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी सत्येंद्र मोरिया शुभम वासी ईस्ट मुंबई ने उस लड़की की अश्लील फोटो उसके भाई को भेज दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।