लंदन. हॉलीवुड की सुपरस्टार और सिंगर जेनिफर लोपेज अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं, एक बार फिर वह अपने स्टाइल से सभी का ध्यान खींचती नजर आईं। हाल ही में उन्हें लॉस एंजेलिस के मशहूर रेस्टोरेंट अल्बा (Alba) के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उनका लुक देखकर ऐसा लगा जैसे वह सीधे डिस्को युग के मशहूर क्लब ‘Studio 54’ से आ रही हों। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।सिल्वर ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस
55 वर्षीय सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने इस बार फैशन में पुरानी यादों को ताज़ा करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक पेल सिल्वर ड्रेस पहनी, जो एक ओर से ऑफ-शोल्डर थी—जिससे उनका टैन किया हुआ कंधा खूबसूरती से नजर आ रहा था, जबकि दूसरी ओर लंबी आस्तीन थी जो लुक को बैलेंस कर रही थी।
जेनिफर ने अपने बालों को बिल्कुल सीधे रखा। आधे बाल उनके सामने की ओर लहराते हुए उनकी ड्रेस पर गिर रहे थे, जबकि बाकी बाल उनकी पीठ के पीछे की ओर फैले हुए थे। उन्होंने अपने लुक को एक ग्रे फेडोरा हैट से पूरा किया, जिसमें ऑफ-व्हाइट बैंड लगा हुआ था।