नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अमेरिका की रणनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने यूक्रेन को हर संभव सैन्य सहायता देने का आश्वासन दिया।
सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम
इस बातचीत को ‘सकारात्मक और रणनीतिक’ बताते हुए जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यूक्रेन ने एक अमेरिकी ड्रोन निर्माण कंपनी के साथ समझौता भी किया है। ट्रंप ने खासतौर पर यूक्रेन के लिए अमेरिका के सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम – पैट्रियट मिसाइल सिस्टम – की जरूरत को रेखांकित किया।
‘पुतिन शांति नहीं चाहते’, ट्रंप ने कहा
ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘पुतिन शांति नहीं चाहते, वे युद्ध जारी रखना और निर्दोष लोगों की जान लेना चाहते हैं। मैं इससे बेहद निराश हूं।’
क्या है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम?
यह सिस्टम अमेरिका की डिफेंस कंपनी रेथियॉन टेक्नोलॉजीज द्वारा निर्मित है, जो 5,000 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के टारगेट पर निगरानी रखने और 5,800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हमला करने में सक्षम है। इसे ‘एयर शील्ड’ और अमेरिका का ‘ब्रह्मास्त्र’ कहा जाता है।