सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के निगाही खदान में एकाएक फिर चोरी एवं सेंधमारी की घटना बढ़ गई है परियोजना के अंदर से प्रतिदिन कई टनो स्क्रैप आइटम की चोरी हो रही है जिसको रोकने में एनसीएल निगाही परियोजना की सिक्योरिटी टीम कामयाब नहीं हो पा रही है या यूं कह ले के एनसीएल निगाही परियोजना की सिक्योरिटी इस तरह के चोरी को रोकने का प्रयास ही नहीं कर रही है। तभी तो परियोजना के खदान क्षेत्र में जगह-जगह पड़े स्क्रैप आइटम अब परियोजना के अंदर से गायब हो चुके हैं लेकिन इस पर एनसीएल निगाही के महाप्रबंधक सहित जिम्मेदार अधिकारियों की भी नजर नहीं जा रही है। और NCL को प्रतिदिन लाखों की क्षति हो रही है अभी हाल ही में कुछ समय पूर्व परियोजना की लाइट व्हीकल स्टोर से करोड़ों की चोरी का मामला उजागर हुआ था लेकिन उस मामले को भी NCL के जिम्मेदार अधिकारियों ने ठंडा बस्ते में डाल दिया और संबंधित सिक्योरिटी कंपनी को अभयदान दे दिया। सूत्र बताते हैं कि परियोजना के अंदर कार्यरत एक निजी सिक्योरिटी कंपनी आज भी परियोजना के अंदर से लाखों की स्क्रैप चोरी करवा रही है लेकिन इस पर जिम्मेदारों की नजर ही नहीं है?
आपको बता दें कि खदान क्षेत्र से चोरी हुए स्क्रैप आइटम माजन बगीचा स्थिति एक कबाड़ दुकान में पहुंचता है जिसके बाद उक्त चोरी के कबाड़ को रातों रात किसी अन्य जगह शिफ्ट करवा दिया जाता है इसके पूर्व निगाही खदान क्षेत्र से हुए करोड़ों की चोरी मामले में उक्त कबाड़ दुकान से तार जुड़े मिले थे जिसके बाद भी उक्त अवैध दुकान संचालक ने अपने धन बल के दम पर उक्त मामले को दबवा दिया। मामले को कई महीने बीत जाने के बाद भी उक्त मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शायद मामले को ठंडे बस्ते में डालकर छोड़ दिया गया है।
माजन बगीचा दुकान से किस किस कबाड़ी के जुड़े है तार?
सूत्र बताते हैं कि निगाही मोड स्थित एक जायसवाल नामक कबाड़ी प्रति दिन लाखों के अवैध कबाड़ की खरीदारी करता है जिसके बाद उक्त कबाड़ को माजन बगीचा स्थित कबाड़ दुकान में भेजवा देता है जिसपर किसी भी अधिकारी का ध्यान ही नहीं जाता। सूत्र बताते हैं कि ये वही कड़ी है जो प्रति दिन निगाही खदान से होने वाली चोरी में अहम भूमिका निभाता है मतलब चोर को चोरी का सामान बेचने के लिए माजन बगीचा तक जाने की जरूरत ही नहीं है निगाही मोड पर बैठे इस जायसवाल नामक कबाड़ी ने कबाड़ियों को चोरी के बाद सहूलियत दे रखी है कि केवल चोरी करो और खदान से बाहर निकलकर सामान हमे बेच दो और पैसे लो? ऐसा नहीं है कि केवल यही एक कबाड़ी माजन बगीचा दुकान से जुड़ा है? बल्कि निगाही मोड क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन कबाड़ी प्रति दिन लाखों का माल खदान से पार करके उक्त कबाड़ दुकान पर ले जाते है लिहाजा NCL को प्रति दिन लाखों का नुकसान हो रहा है जिसको रोकने में NCL की सिक्योरिटी भी नाकाम दिख रही है?
शेष अगले अंक में पिकअप वाहन में चोरी के सामान का पूरा विडियो….