शशि थरूर का जवाब
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार चुना गया नाम है। अमेरिका में नेशनल प्रेस क्लब में एक संवाद सत्र के दौरान थरूर ने कहा कि सिंदूर का रंग खून के रंग से बहुत अलग नहीं है।
क्यों रखा गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम?
संवाद सत्र के दौरान थरूर से ऑपरेशन सिंदूर नाम रखने को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार चुना गया नाम है। उन्होंने अमेरिकियों को समझाते हुए कहा, “अगर कुछ अमेरिकी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो यह एक प्रतीक है, जो हिन्दू परंपरा में विवाहित महिलाओं के माथे पर लगाया जाता है।”
उन्होंने कहा, “सिंदूर विवाह समारोह के समय लगाया जाता है और फिर उसके बाद हर दिन विवाहित महिलाएं इसे लगाती हैं। आतंकवादियों ने पहलगाम में विवाहित महिलाओं के पतियों को मारकर उनका सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए यह ‘ऑपरेशन सिंदूर का बदला खून’ की तरह है।”
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पर्यटक क्षेत्र पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसमें 25 भारतीय और एक निपाली नागरिक शामिल है। इसके बाद पूरे देश में काफी ज्यादा आक्रोश था और लोग इस विभत्स हत्याकांड का बदला लेने के लिए लगातार सरकार से गुहार लगा रहे थे।