पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) के 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्कूल शिक्षा निदेशालय ), पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण:
कुल पद: 2000 PTI टीचर
आवेदन की अंतिम तिथि:
22 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
साथ में 2 साल का फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा/सर्टिफिकेट जैसे D.P.Ed या C.P.Ed अनिवार्य है।
फाइनल ईयर में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
10वीं कक्षा में पंजाबी भाषा पढ़ी होनी चाहिए।
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 37 वर्ष
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
वेतनमान:
प्रोबेशन पीरियड (3 वर्ष) के दौरान ₹29,200 प्रति माह मिलेगा।
इसके बाद 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और भत्ते दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन:
उम्मीदवार पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।