2.1kViews
1954
Shares
गाजियाबाद
ट्रेन में चोरी करने के लिए चोर ट्रेन के जनरल बोगी का टिकट खरीद रहे हैं। इस टिकट से वह एसी और स्लीपर कोच में चढ़ जाते और फिर चोरी करते हैं।
जीआरपी इस गैंग को पकड़ने में असफल है। पिछले एक माह में गाजियाबाद जीआरपी थाने में 18 चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। यात्री को झपकी लगते ही चोर उसका बैग चोरी कर लेते हैं।
ट्रेन में यात्रियों की आंख लगते ही चोरी हो जाता है बैग
चोर प्लेटफार्म पर जाने से पहले जनरल टिकट खरीद लेते हैं। चोरों काे यह पता है कि जनरल कोच में ज्यादातर निम्न व मध्यम वर्ग के लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में उनके बैग में कीमती सामान और आभूषण कम मिलते हैं। वह जनरल कोच का टिकट लेकर एसी और स्लीपर कोच में सवार हो जाते हैं।
यदि उन्हें टिकट निरीक्षक मिल जाता है तो वह मौके पर ही दूसरा टिकट बनवा लेते हैं। जुर्माना भी अदा कर देते हैं। वह यात्रियों की नजर बचते ही चोरी करते हैं।
जनरल का टिकट लेकर एसी और स्लीपर कोच में करते हैं चोरी
पूर्व में हुई चोरी पर गौर किया जाए तो कई मामले इस तरह के आए कि जब यात्री शौचालय गया है तो उसका बैग चोरी हो गया। कुछ लोगों का बैग उस दौरान चोरी हुआ जब उन्हें नींद की झपकी आ गई।
कुछ यात्रियों का बैग ऐसे स्थान पर रख देते हैं जहां पर उनकी नजर नहीं होती है। चोर पुलिस की सुस्त ड्यूटी का फायदा उठा रहे हैं। एक से 18 मई तक चोरी की 10 एफआइआर दर्ज हुईं और 18 से 29 मई तक चोरी की आठ एफआइआर दर्ज हुईं।
गाजियाबाद जीआरपी थाने में 18 मई से 29 मई के बीच दर्ज चोरी हुईं एफआइआर
- 17 मई को नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन में रिंकू का मोबाइल और 1100 रुपये चोरी हो गए। रिपोर्ट 18 मई को दर्ज हुई।
- 17 मई को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में उजैर का बैग चोरी हो गया। बैग में लैपटाप और कीमती घड़ियां थीं। रिपोर्ट 22 मई को दर्ज हुई।
- 25 मार्च को ट्रेन में शमशाद का बैग चोरी हो गया। बैग में पांच हजार रुपये और दस्तावेज थे। रिपोर्ट 22 मई को दर्ज हुई।
- 23 मई को दिल्ली स्पेशल ट्रेन में तृप्ति श्रीवास्तव का पर्स चोरी हो गया। बैग में छह हजार रुपये व कीमती सामान था।
- 06 मई को सत्याग्रह एक्सप्रेस में सिंकी देवी का बैग चोरी हो गया। बैग में 10 हजार रुपये और मोबाइल था। रिपोर्ट 23 मई को दर्ज हुई।
- 24 मई को मुकुंद कुमार ने बैग चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बैग में सात हजार रुपये और दस्तावेज रखे हुए थे।
- 19 अप्रैल को गाजियाबाद स्टेशन पर सद्दाम का बैग चोरी हो गया। बैग में लैपटाप व अन्य दस्तावेज थे।
- 29 मई को फरक्का एक्सप्रेस में ओम प्रकाश का बैग चोरी हो गया। बैग में छह हजार रुपये, दो सोने की अंगूठी व अन्य कीमती सामान था।