इनके अलावा अजय कानू, ओमप्रकाश महतो व प्रमोद कुमार चंदवंशी ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक अभिनंदन नहीं, बल्कि अतिपिछड़ा समाज की आवाज को राजनीति के केंद्र में लाने की एक निर्णायक पहल साबित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार के नव-नियु1त चेयरमैन शशि भूषण पंडित का अभिनंदन भी किया गया।