3.3kViews
1665
Shares
गाजियाबाद
सर्वाधिक बदमाशों वाला थाना क्षेत्र लोनी है। इस थाना क्षेत्र में 295 बदमाश बीते 10 साल में सक्रिय हैं जो पुलिस ने चिन्हित किए हैं। जबकि सबसे कम बदमाश कौशांबी और मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में हैं।
दोनों में 25-25 बदमाश चिन्हित हैं जो हत्या, लूट, चोरी, छिनैती, एनडीपीएस एक्ट, जुआ, शराब और सट्टा के मामलों में पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हैं। रविवार को ऐसे ही 1886 बदमाशों को पूरे जनपद के सभी थानों में बुलाकर अपराध न करने की शपथ दिलाई गई।
एक क्लिक पर पुलिस को मिलेगी जानकारी
बदमाशों पर निगरानी और प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने जनपद में बीट पुलिस प्रणाली लागू की थी। इसके तहत बीट पुलिस आफिसर (बीपीओ) बनाए गए और उन्हें अपने क्षेत्र के बदमाशों पर निगरानी और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से संपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसकी उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा निगरानी भी की जा रही है।
बदमाशों को अपराध न करने की दिलाई शपथ
क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों का डाटाबेस भी तैयार कराया गया जिसमें अपराधी का पूरा ब्योरा भरा गया। जनपद के सभी थानाक्षेत्रो में ऐसे 1886 बदमाश चिन्हित किए गए। रविवार को सभी थाना क्षेत्रों में इन बदमाशों को बुलाकर भविष्य में कोई अपराध न करने की शपथ दिलाई गई।
तीनों जोन में चिन्हित किए गए बदमाश
जोन बदमाश
- सिटी जोन 309
- ट्रांस हिंडन जोन 380
- देहात जोन 1197