3.0kViews
1356
Shares
गाजियाबाद
शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने रविवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथलेश कुमार समेत सभी जोन के सफाई निरीक्षक व सफाई का कार्य देख रही कंपनियों के प्रतिनिधियों को कड़े निर्देश दिए।
सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए अभियान तेज
नगर आयुक्त ने कहा कि बड़े नाले हो या नालियां सभी से निकलने वाली सिल्ट समय से उठाई जाए। आंतरिक गलियां हो या फिर मुख्य मार्ग कहीं भी कूड़ा न दिखाई दे। इसके लिए अधिकारी मानिटरिंग बढ़ाएं।
नार्थ इंडिया कंपनी के डायरेक्टर शशिकांत त्यागी व जेएस एनवायरो के डायरेक्टर जीवन से उन्होंने कहा कि अपने कर्मचारियों की हाजिरी की व्यवस्था आनलाइन करें और प्रतिदिन चल रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए व मैन्युअल सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाए
10 दिन के भीतर पांचों जोन में विशेष अभियान चलाते हुए आंतरिक तथा मुख्य मार्गों को धूल मुक्त करने का कार्य करें। रोड स्वीपिंग के कार्य की निगरानी हो। गाड़ियों को भी जीपीएस के आधार पर मॉनिटर करने के लिए व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों का कार्य बेहतर चल रहा है, लेकिन दूसरे प्वाइंट से क्लियर करने के कार्य में लापरवाही देखने को मिल रही है।
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम व संबंधित ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वाटर स्प्रिंकलर का कार्य भी नियमित करें। प्रतिदिन गाजियाबाद 311 एप पर हाजिरी लगा रहे सफाई मित्रों की नगर आयुक्त ने प्रशंसा की।