2.2kViews
1604
Shares
गाजियाबाद
सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के निवासियों को पार्किंग की समस्या से अभी तक भी राहत नहीं मिल पाई है। बेसमेंट में पूरी तरह से सिल्ट नहीं हटाई जा सकी है। जिससे पार्किंग की व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट रही है।
हालांकि सोसायटी प्रबंधन द्वारा मरम्मत कार्य जारी है। लेकिन साफ-सफाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि एक महीने बाद भी निवासियों को अधिकांश वाहन ग्राउंड फ्लोर पर ही खड़े करने पड़ रहे हैं। जिससे आने-जाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोसायटी से लगे नाले की टूट गई थी दीवार
स्थानीय निवासियों का कहना है कि साफ-सफाई का काम बेहद सुस्त गति से चल रहा है और प्रबंधन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। शाम के समय स्थिति और भी विकट हो जाती है। जब दोनों ओर खड़े वाहनों के कारण लोगों को निकलने में परेशानी होती है।
आपको बता दें कि एक मई को कंस्ट्रक्शन के दौरान सोसायटी से लगे नाले की दीवार टूट गई थी और नाले का पानी सोसायटी के अंदर भर गया था। जिसकी वजह से सिल्ट की मोटी परत जम गई। हालांकि पानी तो धीरे-धीरे पंप सेट से निकाल लिया गया। लेकिन सिल्ट अभी तक भी साफ नहीं की गई है।
क्या बोले सोसायटी के लोग?
एक महीने होने के बाद भी बेसमेंट से सिल्ट साफ नहीं हो सकी है। जिसकी वजह से अभी भी सोसायटी के लोगों को ग्राउंड फ्लोर पर वाहन खड़े करने पड़ रहे है। प्रबंधन सिर्फ आश्वासन दे रहा है। – अतुल सिंहा, सोसायटी निवासी
सोसायटी के बेसमेंट में प्रबंधन द्वारा कार्य तो किया जा रहा है। लेकिन साफ-सफाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि एक महीने बाद भी जगह-जगह सिल्ट के ढेर जमा है। – गुंजन कुमार सिंह, सोसायटी निवासी
हम बुजुर्गों के लिए चलना-फिरना पहले ही मुश्किल है और अब ग्राउंड फ्लोर पर दोनों ओर गाड़ियां खड़ी होने से बचने की जगह भी नहीं मिलती है। कई बार गिरते-गिरते बचे हैं। – नारायण सिंह, सोसायटी निवासी
सोसायटी में सबसे जरूरी सुविधा पार्किंग की होती है। जब बेसमेंट में वाहन ही पार्क नहीं कर सकते। तो जीवन भर की जमा पूंजी लगाकर आखिर हमें क्या मिला। – गौरव गोयल, सोसायटी निवासी