1326
Shares
फिरोजाबाद
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के जीआइसी मैदान में अहिल्याबाई होल्कर के जयंती समारोह में शामिल होने आएंगे। इसमें धनगर समाज के लोगों के लिए एससी वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रहे नेताओं के वहां भेड़-बकरी लेकर पहुंचने की आशंका पर पुलिस रात भर दौड़ती रही। जिले के कई नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। इससे उनमें नाराजगी भी है। उन्होंने पुलिस पर अपमानित करने का आरोप लगाया है।
धनगर समाज के नेताओं की लोकेशन लेती रही पुलिस
खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने रात 10 बजे से धनगर समाज के नेताओं की लोकेशन लेना शुरू कर दिया। जिले में अलग-अलग स्थानों पर छह से अधिक नेताओं के घर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। वे पूरी रात वहीं रहे। जिससे उनके स्वजन असहज रहे। एक नेता ने पुलिस पर अपमानित करने का आरोप लगाया है।
एमजी पीजी कॉलेज के क्लर्क रामबाबू धनगर ने बताया कि वह समाज के एक संगठन से जुड़े हैं, लेकिन उनके संगठन ने इस तरह का कोई आह्वान नहीं किया था। इसके बाद भी पुलिस पूरी रात उनके घर में रही। जबकि सुबह उनकी बीएड प्रवेश परीक्षा में ड्यूटी थी। ड्यूटी पर भी पुलिसकर्मी साथ गया।
इस संबंध में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद का कहना है कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए धनगर समाज के नेताओं की निगरानी की जा रही है।