2.1kViews
1790
Shares
इनरवा
मैनाटांड़ प्रखंड के राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय रमपुरवा में गुरुवार को दसवीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।
छात्र ने प्लस टू के शिक्षक प्रवीण सिंह पर पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र रमपुरवा गांव निवासी गंगोली कुमार दसवीं का छात्र है।
इस मामले में छात्र गंगोली कुमार, धोनी कुमार, रमन कुमार, ओम बाबू कुमार, अमित कुमार एवं रोशन कुमार ने प्रभारी बीईओ नीरज कुमार को लिखित आवेदन दिया है।
छात्रों ने कहा कि इतनी बेरहमी से पिटाई की गई है कि उसके सिर एवं पीठ में तेज दर्द है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिप्रकाश पांडेय ने बताया कि छात्र की पिटाई का मामला संज्ञान में है। इसकी जांच हो रही है।
वहीं, शिक्षक प्रवीण सिंह का कहना है कि वे तीसरी घंटी में वर्ग कक्ष (क्लास) में गए थे। करीब 20 मिनट बाद तीनों छात्र कक्षा में प्रवेश किए। उनसे विलंब से आने का कारण पूछने के बाद डांट-फटकार रहा था तो वर्ग कक्ष में पहले से बैठा छात्र गंगोली कुमार हंसने लगा।
उससे जब हंसने का कारण पूछा तो वह मुझ से उलझ गया। उसके बाद मैंने उसकी छड़ी से पिटाई की। वहीं, प्रभारी बीईओ नीरज कुमार ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई करने की शिकायत मिली है। जांच कर यथोचित कार्रवाई होगी।