स्व-वित्त से आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए 10 हजार मुर्गियों की क्षमता वाले फार्म के लिए 70 लाख रुपये व पांच हजार क्षमता हेतु 48.5 लाख रुपये की राशि बैंक खाते में दिखाना अनिवार्य है। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए यह राशि क्रमशः 60 लाख और 29.10 लाख रुपये है।

इन दस्तावेजों के साथ करना होगा ऑनलाइन

आवेदन ऑनलाइन आवेदन करते समय लाभार्थी को फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पैन कार्ड, भूमि संबंधित कागजात (नजरी नक्शा, लीज/पैत्रिक दस्तावेज), पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र और खाते में उपलब्ध राशि की छायाप्रति अपलोड करनी होगी।