2.2kViews
1941
Shares
मेरठ
निर्देश के बाद भी गुरुवार को बेगमपुल चौराहे से यूनिपोल-होर्डिंग न हटने पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार संबंधित अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। कहा कि आबूनाले के अंदर के दो यूनिपोल, बेगमपुल से बच्चा पार्क वाली सड़क पर लगा बड़ा यूनिपोल-होर्डिंग और पीएल शर्मा रोड के प्रवेश द्वार पर लगा यूनिपोल-होर्डिंग और घरों की छतो पर लगे विशालकाय होर्डिंग हटवाने को कहा।
अपर नगर आयुक्त व विज्ञापन प्रभाग के वरिष्ठ प्रभारी प्रमोद कुमार से कहा कि 24 घंटे के भीतर ये सारे यूनिपोल-होर्डिंग हटा दिए जाएं। यदि ठेका एंजेंसी इसमें लापरवाही बरतती है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें। नगर आयुक्त ने कहा कि घरों के ऊपर होर्डिंग किसकी अनुमति से लगे।
यदि अनुमति नहीं ली गई तो इन्हें अवैध मानते हुए हटाने की कार्रवाई की जाए। अनुमति में यह देखा जाए कि कितनी लंबाई-ऊंचाई के होर्डिंग घरों के ऊपर लगाने की अनुमति है। मजबूती के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर का प्रमाण पत्र दिया गया है या नहीं। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर आयुक्त के निर्देश पर यूनिपोल-होर्डिंग हटाने के लिए ठेकेदार को कहा गया है।
शुक्रवार शाम तक हटाने की बात कही गई है। कैंट बोर्ड के कुछ यूनिपोल-होर्डिंग है। जिसके लिए कैंट बोर्ड के अधिकारियों से हटाने के लिए कहा गया है। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि बेगमपुल चौराहे को अतिक्रमण मुक्त बनाने और बड़े-बड़े यूनीपोल-होर्डिंग से निजात दिलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बेगमपुल चौराहे पर भारत माता चौक स्थापित करने के साथ सुंदरीकरण कार्य कराया जाना है। इसका प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है।
कैंट बोर्ड ने बेगमपुल की तरफ सड़क से हटाया ठेले वालों का अतिक्रमण
बेगमपुल चौराहे पर जाम का कारण बन रहे लालकुर्ती पैंठ बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए कैंट बोर्ड की टीम गुरुवार दोपहर पहुंची। राजस्व अधीक्षक राजेश जान के नेतृत्व में पहले मुनादी कर ठेले वालों को हटने के लिए कहा गया। इसके बाद कुछ ठेले वालों का सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई।
लालकुर्ती पैंठ बाजार में कैंट बोर्ड ने मुनादी कराई कि सड़क पर दुकानें लगाना बंद करें। आने-जाने का रास्ता छोड़े। सड़क पर ठेले या दुकान लगाकर अतिक्रमण करने पर सामान जब्त किया जाएगा। कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने कहा कि पहले दिन दुकानदारों के बीच मुनादी कराई गई है। कुछ ठेले वालों को हटाया गया। दो-तीन दिन बाद फिर टीम भेजी जाएगी।