एक तरफ जहां ग्लाडा द्वारा जारी की गई नए अर्बन एस्टेट बनाने की योजना का भारी विरोध हो रहा है, वहीं इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने भी नई टाऊनशिप डिवैल्प करने के लिए लैंड पूलिंग पॉलिसी अपनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा इस संबंध में जनरल हाऊस की मीटिंग के दौरान प्रस्ताव पास करके मंजूरी के लिए लोकल बाडीज विभाग को भेज दिया गया है। इसमें अटल अपार्टमैंट को छोड़कर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा लंबे समय से कोई नई टाऊनशिप डिवैल्प न करने का हवाला दिया गया है। इसके अलावा इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के पास मौजूद ज्यादातर एरिया आप्रेशन एंड मैंटीनैंस के लिए कुछ समय पहले नगर निगम को ट्रांसफर हो गया है।
इसके आधार पर नई टाऊनशिप डिवैल्प करने की जो योजना बनाई गई है, उसमें ग्लाडा की तरह लैंड पूलिंग पालिसी का पैटर्न ही अपनाने की बात कही जा रही है। इस पॉलिसी के तहत जमीन मार्क करने से लेकर रिहायशी व कर्मिशयल प्लाट के रूप में मुआवजा देने की प्रक्रिया को लेकर शहरी विकास विभाग द्वारा नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा रिहायशी व इंडस्ट्रीयल टाऊनशिप डिवैल्प करने का फैसला किया गया है। इसके लिए शहर के आसपास कोई बड़ी जगह उपलब्ध न होने के मद्देनजर लोहारा के नजदीक जमीन मार्क की गई है, जहां सर्वे करने के लिए इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा कंसल्टैंट की नियुक्ति भी कर दी गई है।