2.4kViews
1263
Shares
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड क्रिकेटर शेन वॉटसन ने आईपीएल 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वॉटसन ने बताया कि आरसीबी (RCB) इस साल आईपीएल का खिताब जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतेंगे।
गौरतलब हो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग स्टेज में 14 मैच में से 9 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही। उसने कुल 19 अंक हासिल कर क्वालीफायर-1 में जगह बनाई। आरसीबी 9 साल के बाद पहली बार टॉप-2 में पहुंची है।
शेन वॉटसन की बड़ी भविष्यवाणी
टीम के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट पंडितों को अनुमान है कि आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी के अपने 18 साल के सूखे को खत्म करेगी। अब शेन वॉटसन ने भी बड़ी भविष्यवाणी करते हुए आरसीबी को ट्रॉफी जीतने और विराट कोहली को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने का समर्थन किया है।
बता दें कि साल 2016 में वॉटसन आरसीबी का हिस्सा थे और वह फाइनल भी खेले थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाज करते हुए वॉटसन ने चार ओवर में 61 रन लुटाए और बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 रन ही बना सके। आरसीबी 8 रन से फाइनल हार गई थी। इसके बाद वॉटसन ने आरसीबी फैंस से माफी भी मांगी थी।