कोहली ने हिनाया को दिया जवाब
हरभजन सिंह ने बताया कि हिनाया ने कोहली को मैसेज करके संन्यास लेने के फैसले पर सवाल किया, जिसका स्टार बल्लेबाज ने जवाब दिया- ‘बेटा, अब समय हो गया है।’ भज्जी ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने ट्वीट करके पूछा कि विराट क्यों? आप टेस्ट क्रिकेट से रिटायर क्यों हुए?
जल्दबाजी नहीं करें
भारतीय टीम नए कप्तान शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और हरभजन सिंह ने कहा कि युवा टीम को जज करने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। पता हो कि इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।
भज्जी ने गिल को कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर की और कहा आगे चुनौतियां हैं। भज्जी ने कहा, ‘हां यह शानदार कदम है। शुभमन गिल ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया बतौर कप्तान अच्छा काम कर रहे हैं। मगर इंग्लैंड का दौरा कड़ा होगा। उम्मीद है कि युवा टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाएगी।
नतीजे से घबराएं नहीं
हरभजन सिंह ने साथ ही कहा, ‘मैं लोगों से गुजारिश करूंगा कि अनुमान लगाने में जल्दबाजी नहीं करें भले ही नतीजे युवा टीम के पक्ष में नहीं आएं। अगर वो नहीं भी जीते तो ठीक है, वो इससे सीख लेंगे। मेरा मानना है कि जो भी इस दौरे पर जा रहे हैं, वो बेहतर बनेंगे।’