24 मई की शाम में एसके पुरी में कार में टक्कर के बाद विवाद हुआ। इसे मामूली विवाद समझ कर पुलिस भी वापस लौट गई। कुछ घंटे बाद वहीं स्कार्पियो सवार अपराधी वापस आते हैं और बोरिंग कैनाल रोड सरेशाम हवाई फायरिंग कर फरार हो जाते है।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था वीडियो

पुलिस न तो स्कार्पियो बरामद कर सकी और न ही चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर सकी। बुधवार को फिर इंटरनेट मीडिया पर फिर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर लड़की से बहस करते हुए दिखा।

वारदात के बाद भी नहीं बढ़ी सक्रियता

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह जगनपुरा मोहल्ले में खटाल संचालक को गोली मार गई तो मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधी ने दौड़ कर युवक को गोली दी। मंगलवार को हुई घटना में संलिप्त आरोपित की पहचान कर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया। अगमकुआं थाना क्षेत्र के बापू परीक्षा भवन के पीछे पंचशील विद्यालय के निकट बदमाशों ने शनिवार की देर रात एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।

जब जहां चाह रहे वहीं वारदात को दे रहे अंजाम

अपराधी जब जहां जिस पहर चाह रहे, वहीं पर घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे। इसके पूर्व सात दिनों में नौबतपुर, फुलवारीशरीफ, चौक, खांजेकला, अगमकुआं, दानापुर, गौरीचक, अथमलगोला, खगौल, बेउर थाना क्षेत्र में 12 जगह गोलियां चली। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि इसमें दो घटनाओं को छोड़ अन्य मामलों में आरोपितों के गिरफ्तारी हो चुकी है और एक मामले में आरोपितों की नाम भी सामने आ चुका है।

पकड़े गए हथियार तस्कर और चेकिंग में मिला पिस्टल

लगातार फायरिंग यह भी सवाल उठने लगा कि अवैध हथियार और गोलियां कहां से आ रही है। कभी कतार हथियार बरामद करने वाली इस बार लगातार हो रही घटनाओं के बाद सक्रियता दिखाते हुए तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई।

दो दिन पहले 10 को था दबोचा

दो दिन पूर्व ही पटना पुलिस विशेष टीम ने मुंगेर से हथियारों की खेप लाकर पटना के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने वाले दस तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से 10 देसी पिस्टल, 18 मैग्जीन, 10 टूल्स बाक्स, 10 रेती, छह पिस्टल स्प्रिंग बरामद किया गया। मंगलवार को चेकिंग में एक पिस्टल बरामद किया है।