2.5kViews
1620
Shares
पटना
प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए सरकार ने चार जिलों में नए प्रभारी सचिव नामित किए हैं।
मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सिर्फ चार जिलों में नए प्रभारी सचिव मनोनीत किए गए हैं। शेष जिलों के प्रभारी सचिव यथावत बने रहेंगे।
जिन अधिकारियों को जिलों का नया प्रभारी सचिव बनाया गया है वे अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के पदाधिकारी हैं।
आदेश के मुताबिक, मिहिर कुमार सिंह को बक्सर जिला का प्रभारी बनाया गया है। एचआर श्रीनिवास को कैमूर का प्रभारी सचिव मनोनीत किया गया है। अजय यादव कटिहार और प्रवण कुमार शेखपुरा के प्रभारी सचिव मनोनीत किए गए हैं।
नगर विकास को मिले 17 इंजीनियरों को मिली पोस्टिंग
दूसरी ओर, नगर विकास एवं आवास विभाग ने जल संसाधन विभाग से प्राप्त 17 अभियंताओं की बुधवार को पोस्टिंग कर दी है। इसमें मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता शामिल हैं। निखिल कुमार को आधारभूत संरचना एवं परिवहन (दक्षिण बिहार उपभाग) का मुख्य अभियंता बनाया गया है।
वहीं, मो एजाज को जलापूर्ति, ड्रेनेज एवं सीवरेज (उत्तर बिहार उपभाग) जबकि सुनील कुमार को जलापूर्ति, ड्रेनेज एवं सीवरेज (दक्षिण बिहार उपभाग) के मुख्य अभियंता की जिम्मेदरी दी गई है।
माधव कुमार पंडित को मुंगेर अंचल, रवि कुमार को विभाग के योजना अनुश्रवण, मो रज्जन शमीम को कोसी के नगर विकास अंचल के अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी दी गई है।