वहीं, मो एजाज को जलापूर्ति, ड्रेनेज एवं सीवरेज (उत्तर बिहार उपभाग) जबकि सुनील कुमार को जलापूर्ति, ड्रेनेज एवं सीवरेज (दक्षिण बिहार उपभाग) के मुख्य अभियंता की जिम्मेदरी दी गई है।
माधव कुमार पंडित को मुंगेर अंचल, रवि कुमार को विभाग के योजना अनुश्रवण, मो रज्जन शमीम को कोसी के नगर विकास अंचल के अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी दी गई है।