देश में बाकी जगहों से भी जांच सैंपल लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, जाकि नए वैरिएंट के बारे में पता लग सके। डॉक्टर ने बताया कि मामले बहुत ज्यादा गंभीर नहीं हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

WHO ने क्या कहा?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने भी कोविड के इन वैरिएंट को चिंताजनक नहीं माना है। हालांकि, निगरानी में रखे गए वैरिएंट के रूप में कैटेगराइज किया है। चीन समेत एशिया के दूसरे देशों में बढ़ते मामलों में यही वैरिएंट दिख रहा है।

भारत में कोविड का JN.1 वैरिएंट ही सबसे आम है। टेस्टिंग में आधे से ज्यादा सैंपल में यही वैरिएंट मिलता है। इसके बाद BA.2 और ओमिक्रॉन सबलाइनेज के मामले भी मिले हैं।