पाकिस्तान की मिसाइल सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल उठ गया है। इस बार उसकी सबसे अहम बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 टेस्ट के दौरान ही हवा में फट गई या फिर लॉन्च होते ही गिर गई। हादसा इतना बड़ा था कि धमाके की आवाज 50 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। पाकिस्तान ने अपनी शाहीन-3 मिसाइल को डेरा गाजी खान के पास टेस्ट किया। यह इलाका पाकिस्तान के मिसाइल और न्यूक्लियर प्रोग्राम का अहम केंद्र है। जैसे ही मिसाइल दागी गई, कुछ ही सेकंड में तेज धमाका हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, मिसाइल या तो हवा में फट गई या जमीन पर गिर गई। मलबा पास के रिहायशी इलाकों में बिखर गया।धमाके की आवाज बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह तक सुनाई दी। घबराहट फैल गई। पाक सेना ने तुरंत इलाके में इंटरनेट ब्लॉक कर दिया और लोगों को घरों में रहने को कहा। लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो लीक हो गए। कई लोग दावा कर रहे हैं कि मिसाइल न्यूक्लियर साइट के बेहद करीब गिरी थी।डेरा गाजी खान पाकिस्तान का सबसे बड़ा यूरेनियम प्रोसेसिंग सेंटर है। यहां हर दिन हजारों पाउंड यूरेनियम प्रोसेस होता है। अगर शाहीन-3 मिसाइल सीधे इस साइट पर गिरती तो कितना बड़ा नुक़सान होता, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। बलूच एक्टिविस्ट्स ने इस हादसे को लेकर सरकार की आलोचना की है। उनका आरोप है कि बलूच लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ हो रहा है।
भयानक तबाही से बचा पाकिस्तान ! टेस्ट दौरान हवा में फट गई बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3
1559
Shares
RELATED ARTICLES