बस्ती। फोरलेन पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया ओवरब्रिज पर रविवार को दोपहर बाद ढाई बजे के करीब गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही एक प्राइवेट एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर वहां खड़े एक दुर्घटनाग्रस्त सरिया लदे ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि एंबुलेंस चालक के शरीर में सरिया घुसने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
हड़िया ओवरब्रिज पर 21 मई की देर रात गोरखपुर- लखनऊ लेन पर सरिया लदी ट्रेलर के पीछे एक ट्रक टकरा गया था। जिसमें ट्रक चालक 50 वर्षीय राजपाल पुत्र धर्मपाल निवासी बिल्हौर, थाना सिऊरा जनपद कानपुर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
एनएचएआई की लापरवाही और पुरानी बस्ती पुलिस की अनदेखी के कारण दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन ओवरब्रिज से हटाने के बजाए सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर के किनारे खड़ा कर दिया गया। इसका खामियाजा एक एंबुलेंस चालक को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा।
गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस सरिया लदे पूर्व में दुर्घटना का शिकार हुए ट्रेलर के पीछे से जा टकराई, जिससे चालक सुल्तानपुर जिले के थाना जयसिंहपुर के वारसूमा नत्थईपुर गांव निवासी जितेन्द्र गोस्वामी पुत्र राजदेव गोस्वामी के शरीर में सरिया घुस गया।
बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, मगर अपनी संतुष्टि के लिए चौकी प्रभारी हड़िया ज्ञानप्रताप सिंह द्वारा उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुरानी बस्ती के हड़िया ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। एंबुलेंस पहले से दुर्घटनाग्रस्त सरिया लदे ट्रेलर से टकरा गई। 21 मई को एक ट्रेलर और ट्रक की टक्कर के बाद एनएचएआइ और पुलिस की लापरवाही के कारण क्षतिग्रस्त वाहनों को नहीं हटाया गया था। मृतक चालक सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था।