‘रहीम यार खान एअरबेस आईसीयू में’
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब मैं दिल्ली से यहां आया तो बीकानेर के नल एयरपोर्ट पर उतरा। पाकिस्तान ने भी इसे निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे इस एअरबेस को नुकसान पहुंचाने में विफल रहे। सीमा के दूसरी तरफ रहीम यार खान एअरबेस है। यह आईसीयू में है। पता नहीं यह कब खुलेगा? भारत की सेना ने इस एअरबेस को नष्ट कर दिया है।
‘सिंदूर को मिटाने वालों को धूल में मिला दिया गया’
पीएम मोदी ने राजस्थान में कहा कि पवित्र सिंदूर को मिटाने का प्रयास करने वालों को धूल में मिला दिया गया है और जिन्होंने भारत का खून बहाया है, उन्हें अब इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मानते थे कि भारत चुप रहेगा, वे अब छिप गए हैं, जबकि जो लोग अपने हथियारों के बारे में शेखी बघारते थे, वे अब मलबे के नीचे दबे पड़े हैं।
‘मोदी का खून गर्म है’: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया है कि अब भारत माता का सेवक मोदी सिर ऊंचा करके खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा ही रहता है, लेकिन मोदी का खून गर्म है। अब मोदी की रगों में खून नहीं, बल्कि गरम सिंदूर बह रहा है। अब पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही बातचीत होगी। अगर बातचीत होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत ने साफ कर दिया है पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। और यह कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी ये शोध प्रतिरोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है।
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ आंदोलन नहीं है ये सशक्त भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीने पर किया प्रहार है ये आतंकवाद के नुकीले दांतों को नष्ट करने की नीति और रणनीति है ये नया भारत है।