इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
यह पर्यटन ट्रेन 31 मई को धनबाद से चलेगी जो हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, द्विलदारनगर तथा पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को सवार होने के लिए रुकेगी।
किस-किस धार्मिक स्थल की यात्रा करेंगे?
इस योजना के तहत रेलवे एक भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत कर रही है, यह पर्यटक ट्रेन देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा का दर्शन एवं नासिक के श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद के घुष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए 12 जून को वापस लौटेगी।
पर्यटन ट्रेन में 33 प्रतिशत रियायत दर पर लोग कर सकेंगे यात्रा
बताया गया कि यात्रियों को स्लीपर क्लास से यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 23,575 रुपये भुगतान करने होंगे। वहीं, कंफर्ट व्यवस्था के तहत 3 एसी क्लास से यात्रा के लिए लोगों को इसका शुल्क 39,990 रुपये प्रति व्यक्ति देय होगा।