1 घंटे तक लूटपाट मचाने के बाद बदमाश भाग निकले
इनमें चार सशस्त्र बदमाश घर के अंदर घुसे थे। तकरीबन एक घंटे तक लूटपाट मचाने के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।
गन प्वाइंट पर लूटपाट की
बताया गया है कि व्यवसायी शिवजी साह की वेल्डिंग की दुकान है। सुगिया कटसरी वार्ड आठ में उनका मकान है। बुधवार की रात भोजन कर लोग सो गए। आधी रात बाद नकाबपोश सशस्त्र बदमाश उनके घर में घुस गए और व्यवसायी सहित ज्ञवजनों को गन प्वाइंट पर रखकर लूटपाट की। विरोध जताने पर पहले बदमाशों ने शिवजी साह की हल्की पिटाई कर दी।
बदमाश हत्या करने की बात कहकर धमकाते रहे
लूट की वारदात के दौरान बदमाश हत्या करने की बात कहकर धमकाते रहे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह व अवर निरीक्षक रामायण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की जांच की।
इस दौरान गांव से सटे सरेह से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है। जबकि एसडीपीओ सुशील कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है।
श्वान दस्ते व एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि जांच जारी है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।