2.8kViews
1099
Shares
पटना
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में नई दिल्ली से भागलपुर व अमृतसर से सहरसा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल (डीडीयू-पटना- किउल-जमालपुर के रास्ते) 11 मई से नौ जुलाई तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू, 07.30 बजे पटना एवं 10.40 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 13.30 भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी में 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 17.15 बजे किउल, 20.45 बजे पटना एवं अगले दिन 01.10 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04618/04617 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-छपरा- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी के रास्ते) 12 मई से आठ जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे बरौनी सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी में 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं गरूवार को सहरसा से 04.40 बजे खुलकर 08.00 बजे बरौनी, 10.10 बजे हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 14.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
इसके साथ ही तीन जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार देने का निर्णय लिया गया है-
- गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल अब 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
- गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल अब 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
- गाड़ी सं. 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17 मई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 20 मई से आठ जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलायी जाएगी।
- गाड़ी सं. 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल अब नौ जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलेगी।
- गाड़ी सं. 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार चलाई जाएगी।
- गाड़ी सं. 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार चलाई जाएगी।