MNS ने फिल्म की रिलीज पर जताई आपत्ति
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने फिल्म की रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र में इसे बैन करने की मांग कर दी है। MNS की सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे महाराष्ट्र में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी अभिनेता काम कर रहा है।
सरकार से लगाई फिल्म पर रोक की गुहार?
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को फिल्म के बारे में टीजर रिलीज के बाद जानकारी मिली थी। MNS ने कहा है कि फिल्म महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा,
फिल्म की रिलीज डेट
फवाद खान फिल्म के टीजर में ड्राइविंग करते हुए एक पुराना गाना गुनगुनाते नजर आते हैं, जिसे वाणी कपूर एन्जॉय कर रही हैं। टीजर में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा रिद्धि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल और सोनी राजदान जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के बारे में…
फिल्म में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर हैं। इसका निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है, जो इससे पहले ‘चलती रहे जिंदगी’ जैसी मार्मिक कहानी कह चुकी हैं। फिल्म का निर्माण इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स ने किया है। मूवी की शूटिंग सितंबर 2024 के अंत में शुरू हुई थी, जो लंदन और उसके आसपास के खूबसूरत लोकेशंस पर पूरी की गई। ब्रिटिश राजधानी में फिल्म का 40-दिन का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया गया।