नेपाल-भारत संबंधों पर हुई गहन चर्चा
सोमवार को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी से हुई भेंट को राजदूत शर्मा ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से सुखद बताकर यहां से जुड़ाव को रेखांकित किया। उन्होंने लिखा-‘ नेपाल-भारत संबंधों से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
गोरखपुर में गोरखा संग्रहालय की शुरुआत करने के लिए उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं।’ प्रदेश सरकार ने भले ही इसे शिष्टाचार भेंट बताया लेकिन नेपाली मीडिया के मुताबिक, बैठक में नेपाल में राजशाही समर्थक समूहों द्वारा हाल ही में किए गए हिंसक विरोध-प्रदर्शनों पर भी चर्चा हुई है।
प्रदर्शन में दो लोगों की मौत
शुक्रवार को काठमांडू में हिंसक आंदोलन के दौरान पुलिस से संघर्ष में दो आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।
पूर्व नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के स्वागत में पिछले दिनों त्रिभुवन हवाई अड्डे पर उमड़ी भीड़ के बीच योगी आदित्यनाथ का पोस्टर भी लहराया गया था। पुलिस के पीछा करने पर पोस्टर लहराने वाला व्यक्ति भागकर गोरखपुर आया था। उसने अपना नाम प्रमोद विक्रम राणा बताया और इस बात से इन्कार किया था कि वह मुख्यमंत्री योगी से परिचित है।
नेपाल को पुन: हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के प्रबल समर्थक होने का दावा करते हुए कहा था कि इसी भावना में पूर्व नेपाल नरेश की स्वागत रैली में योगी का पोस्टर लहराया था। इससे पूर्व 30 जनवरी को पूर्व नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र व्यक्तिगत दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे और अगले दिन गोरखनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन भी किया था।