2.4kViews
1921
Shares
नई दिल्ली
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब यहां स्थित एक अस्पताल में आग लग गई। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंचीं।
किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने कहा कि ‘हमें अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। यह आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसे मौके पर पहुंचकर बुझा दिया गया है।’
आग लगने के कारणों का पता नहीं
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी नगर में मक्कड़ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थित है। यहां ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले गुरुवार को ओखला फेज-1 स्थित फर्नीचर गोदाम में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि बगल में सी-111 की दो मंजिला भवन को भी चपेट में ले लिया। पहले इस पर काबू पाया गया। वहीं देर शाम तक गोदाम की आग पर भी काबू पा लिया गया था।
संकरी गलियों में भी पहुंचेगी फायर ब्रिगेड
- दिल्ली सरकार ने आग बुझाने के लिए दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल करने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि संकरी गलियों और घनी आबादी वाले इलाकों में अग्निशमन को प्रभावी बनाने के लिए दो पहिया अग्निशमन वाहन होंगे।
- वहीं, 17 बड़े अग्निशमन वाहन भी खरीदे जाएंगे। इसके अलावा आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए पहले चरण में बहुमंजिला इमारतों में राहत और आग से बचाव के लिए मल्टी आर्टिकुलेटेड फायर टावर, एरियल लैडर प्लेटफॉर्म व्हीकल आदि वाहन खरीदे जाएंगे।