2.7kViews
1556
Shares
लखनऊ
सरकार ने रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित चल रहे आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को भेज दी है। लगभग 36 पेज की इस रिपोर्ट में रिश्वतखोरी मामले की विस्तृत जानकारी दी गई है।
अभिषेक प्रकाश को एक सोलर कंपनी को अनुदान देने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में 20 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद नियुक्ति विभाग ने भी अभिषेक प्रकाश को आरोप पत्र देकर उनसे बिंदुवार जवाब मांगा है। आरोप पत्र के आधार पर ही डीओपीटी को इस मामले से संबंधित विवरण भेजा गया है।
डीओपीटी को भेजी गई निलंबन की पूरी सूचना
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक प्रकाश के निलंबन की पूरी सूचना भी डीओपीटी को भेजी गई है। बताया जाता है कि निलंबन जारी रहने पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय कमेटी अपनी रिपोर्ट डीओपीटी को भेजेगी। आईएएस अधिकारियों का निलंबन एक साल से अधिक रखने के लिए डीओपीटी की सहमति लेनी पड़ती है।