सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल अमलोरी परियोजना में ओबी हटाने का कार्य कर रही बघेल कंपनी में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई थी जिस दुर्घटना में एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां श्रमिक के परिजन भी पहुंच गए जिसके बाद श्रमिक की इलाज के दौरान लगभग दोपहर 1:30 बजे मौत हो गई थी। मौत के बाद बघेल कंपनी की तरफ से घटना दिनांक को ही मृतक के दाह संस्कार के लिए 1 लाख नगद एवं 15 लाख का चेक मृतक की पत्नी निर्मला देवी को दे दिया गया था।
वही इसके अतिरिक्त बघेल कंपनी ने ये भी ऐलान किया कि बघेल कंपनी के तरफ से मृतक की पत्नी निर्मला देवी को आजीवन पेंशन एवं घर के किसी एक व्यक्ति को नौकरी के साथ-साथ मृतक के नाबालिक बच्चों को बालिक होने तक प्रति बच्चा नियम के तहत पोषण राशि भी देगा। हालांकि ये दुर्घटना कैसे घटित हुई? ये तो जांच का विषय है। मगर कही न कही मेंटेनेंस के कार्य के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है जिससे ये दुर्घटना घटित हुई है सूत्र बताते हैं कि अमलोरी परियोजना में जांच करने पहुंची टीम के अधिकारी डॉ. आरबी सिंह से मुलाकात कर मामले के पहलू को समझने का प्रयास किए। हालांकि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार शोकाकुल परिवार की सभी मांगो और शर्तों को बघेल कंपनी ने मान लिया है। वही अभी भी उक्त मामले में जांच टीम जांच में लगी हुई है।